Site icon Overlook

झुग्गी में सो रहे युवक की मौत, दो बच्चे गंभीर ,

पानीपत में रविवार देर रात आए आंधी-तूफान से गांव गढ सरनाई में बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से एक दीवार नीचे झुग्गी पर आ गिरी। इससे झुग्गी में सो रहा एक युवक अपने दो बच्चे सहित नीचे दब गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने घायलों को झुग्गी से बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। राकेश (30) बेटे लक्ष्य (6), सोरिश (2) और पत्नी के साथ झुग्गी में सो रहा था। इससे राकेश, लक्ष्य और सोरिश नीचे दब गए। जबकि राकेश की पत्नी बाहर निकल गई। परिजनों ने बताया कि राकेश दिहाड़ी मजदूरी करता था। सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।

Exit mobile version