Site icon Overlook

जींद उपचुनाव: कांग्रेस ने प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि उसके प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा विधानसभा के उपचुनाव में हरियाणा के जींद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। निर्वाचन आयोग ने गत 31 दिसंबर को यहां उपचुनाव की घोषणा की थी। यहां मतदान 28 जनवरी को होंगे और 31 जनवरी को मतगणना होगी।

नामांकन 3 जनवरी शुरू हुआ है और इसकी अंतिम तिथि 10 जनवरी है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा हैं जो इंडियन नेशनल लोकदल के यहीं से दिवंगत विधायक हरिचंद मिड्ढा के पुत्र हैं। इनेलो ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। सुरजेवाला इस समय हरियाणा के कैथल से विधायक हैं।

बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम में रणदीप सुरजेवाला को प्रत्याशी बनाया गया। रात करीब दस बजे तक कलायत के निर्दलीय विधायक जयप्रकाश के बेटे विकास का टिकट हर कांग्रेस नेता पक्का मानकर चल रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी एक ही नाम का पैनल भेजा गया था। मगर, राहुल सशक्त उम्मीदवार ही मैदान में उतारने पर अड़ गए। जिससे न तो पूर्व सीएम हुड्डा की चली और न ही कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की।

अब जींद चुनाव सीधे रणदीप बनाम सरकार हो गया है। चूंकि, सुरजेवाला की गिनती जहां बड़े कांग्रेस नेता के तौर पर होती है, वहीं उन्हें राहुल गांधी का बेहद करीबी भी माना जाता है। रणदीप सुरजेवाला को विधानसभा चुनाव से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा।

Exit mobile version