Site icon Overlook

जारी हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा के परिणाम,

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज शनिवार 14 मई, 2022 को जारी कर दिए गए हैं।परिणाम जारी होने के साथ ही उन लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था। छात्र परिणाम जारी होने के बाद अब इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री में हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का एलान किया है। टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।

Exit mobile version