Site icon Overlook

जानिए हेपेटाइटिस क्या है ? इसके लक्ष्ण और कारण –

World Hepatitis Day 28 जुलाई 2022 को हर साल दुनियाभर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी बीमारी है। हेपेटाइटिस होने पर लिवर पे सूजन आ जाती है। ये गंभीर और जानलेवा बीमारी है

हेपेटाइटिस के कारण –
हेपेटाइटिस ए दूषित खाने और दूषित पानी के सेवन से हो सकता है।
खून और संक्रमित इंजेक्शन के इस्तेमाल से हेपेटाइटिस सी की शिकायत हो सकती है।
अधिक शराब पिने से हेपेटाइटिस की बीमारी बढ़ सकती है।
ज्यादा दवाइयाँ खाने से लिवर में सूजन हो सकती है।

हेपेटाइटिस के लक्षण-
थकान महसूस होना
आँखों का सफ़ेद रंग पीला पड़ जाना।
भूख कम लगना
उलटी आना
त्वचा पिली हो जाना

Exit mobile version