Site icon Overlook

जानिए कैसे होगा टीकाकरण? कोरोना को मात देने के लिए टीके से छूटे लोगों की तलाश को बना प्लान

उत्तराखंड में अभी तक कोरोना का टीका न लगवाने वाले लोगों को अब इसकी वजह बतानी होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीका लगने से छूटे लोगों को तलाशने के लिए घर-घर जाकर दस्तक देंगी और विशेष प्रारूप पर सवाल पूछेंगी।

राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 दिसंबर तक 100% टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के कई जिलों में बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वहीं, बाहर से आए और हाल ही में 18 वर्ष के हुए तमाम युवा पहली डोज से छूटे हुए हैं जबकि कुछ लोग टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं। देहरादून जिले में 18 प्लस श्रेणी में 11 लाख और 45 प्लस की श्रेणी में साढ़े पांच लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है

गर्भवतियों के टीकाकरण पर भी नजर

यह टीमें गर्भवतियों के टीकाकरण पर भी फोकस करेंगी। यदि घरों में गर्भवतियों को टीका नहीं लगा है तो उन्हें संबंधित एएनएम केंद्रों पर ले जाकर टीका लगवाया जाएगा।

घर-घर जाकर होगा टीकाकरण : धन सिंह

 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक ली। बैठक में डॉ.रावत ने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए टीमों का गठन कर घर-घर भेजा जाए।

घर-घर टीकाकरण अभियान की जिम्मेदारी सीएमओ के साथ मंडलस्तरीय निदेशक संभालेंगे।

धन सिंह ने बताया, अगली कैबिनेट बैठक में फार्मासिस्टों के विभागीय ढांचा, एमबीबीएस छात्रों की फीस कम करने, क्लीनिकल ऐक्ट में संशोधन, मेडिकल कॉलेजों में आयु सीमा में वृद्धि, नर्सिंग भर्ती नियमावली में संशोधन सहित आधा दर्जन प्रस्ताव लाये जाएंगे। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य को विभाग में रिक्त जेई एवं स्वच्छकारों के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने के लिए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।

Exit mobile version