Site icon Overlook

घर में लड़ाई के कारण व्यक्ति ने बच्चों को आग में झोंका, खुद भी कूदा

अपने घर में लड़ाई को लेकर परेशान एक व्यक्ति ने हरियाणा के अंबाला में अपने दो बच्चों को आग में झोंक दिया और उसके बाद खुद भी आग में कूद गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने दायर एक शिकायत के आधार पर बताया कि सोमवार को दीपक कुमार अपने घर में लड़ाई को लेकर परेशान था। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर छत पर गया। उसने छह वर्षीय बेटे और चार वर्षीय बेटी को जलते हुये उपलों में झोंक दिया। इसके बाद वह खुद आग में कूद गया। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी तीनों को नजदीक के एक अस्पताल ले गए, जिसने उसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया। बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है जबकि दीपक की स्थिति गंभीर है। सहायक सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version