Site icon Overlook

गोरखपुर के माध्यमिक स्कूलों को मिले 65 नए शिक्षक

मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 2846 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरित किया। गोरखपुर जिले के माध्यमिक स्कूलों को 65 नए शिक्षक मिले हैं। इनमें 61 सहायक अध्यापक और 04 प्रवक्ता शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थियों को वर्चुअल संबोधित किया। उनके संबोधन के बाद विधायक डा. राधामोहनदास अग्रवाल, विधायक शीतल पांडेय, विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक डा. विमलेश पासवान, फतेह बहादुर सिंह, विधायक ध्रुव त्रिपाठी, सीडीओ इन्द्रजीत सिंह ने 61 में 51 सहायक अध्यापक तथा दो प्रवक्ता पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र प्रदान किया। सहायक अध्यापक पद के 10 अभ्यर्थी और प्रवक्ता पद का 01 चयनित अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। प्रवक्ता पद के एक अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल वाईएन सिंह, डीडीआर रेखा दिवाकर, डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।

सिकन्दर पासवान को सीएम के हाथों में मिला नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर इसकी शुरूआत की। इसमें प्रवक्ता वर्ग में सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले गोरखपुर के सिकन्दर पासवान भी हैं।

Exit mobile version