Site icon Overlook

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने,101 कन्याओं काे कराया भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महा नवमी के मौके पर गोरखपुर में कन्या पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी ने 101 कन्याओं के हाथ-पैर धोकर भोजन कराया।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार से 5 दिनों के दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने आज महा नवमी के मौके कन्याओं को भोजन कराया। सीएम योगी ने आज दोपहर करीब 12 बजे कन्या पूजन और कन्या भोज श्रद्धा पूर्वक संपन्न किया। इस दौरान सीएम योगी ने 101 कन्याओं के पांव धोए और उन्हें वस्त्र प्रदान किए। इसके बाद पूजा-अर्चना कर कन्याओं को भोजन कराया। कन्याओं को भोजन करने के बाद सीएम ने भी अपना व्रत भी खोला।

मंगलवार की शाम सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। बुधवार को उन्होंने मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना की थी। सीएम योगी कल यानी 19 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन सुबह मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन नाथ संप्रदाय के साधु-संत और श्रद्धालु तिलक हाल में योगी आदित्यनाथ का तिलक करेंगे।

Exit mobile version