Site icon Overlook

गुरुग्राम : 32 साल बाद दर्ज कराई एफआईआर, महिला ने दो भाइयों पर 27 साल तक गैंगरेप करने का आरोप लगाया है

गुरुग्राम में एक महिला ने दो भाइयों पर 27 साल तक गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ महिला पश्चिम थाने में मामला दर्ज कर कर लिया है।

साल 1990 में वह गुरुग्राम में आई थी। इस दौरान उसका पति आरोपी भाइयों की एक कंपनी में काम करता था। महिला ने आरोप लगाया कि इस कंपनी के मालिक दोनों भाई कंपनी के अंदर बीते 27 सालों से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे। जब भी वह विरोध करती थी, तो आरोपी उसे धमका देते और जान से मारने की धमकी देते थे।

महिला का आरोप है दोनों आरोपी उसे डरा-धमकाकर लगातार 2017 तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे। पीड़िता ने अब 32 साल बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version