Site icon Overlook

गुरुग्राम: छानबीन में जुटी पुलिस, 20 वर्षीय युवक ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाकर दी जान

गुरुग्राम में 20 साल के एक व्यक्ति ने बुधवार सुबह नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है।  उन्होंने कहा कि व्यक्ति का शव रेलवे की पटरियों पर मिला।  अभी उसकी पहचान का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम और गढ़ी-हरसरू रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि एक टीम मौके पर पहुंची और शरीर के अंगों को एकत्र किया।  उन्होंने कहा कि गुरुग्राम रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। गुरुग्राम रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली से अजमेर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के आगे युवक ने छलांग लगा दी और ट्रेन चालक ने इसकी पुष्टि कर दी।

Exit mobile version