Site icon Overlook

गाजीपुर से कमल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह

गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के गौरी स्थित पर्णकुटी में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुनील सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को सुबह दस बजे वाराणसी के डुडुहा घाट से गोमती नदी को नौका द्वारा पार कर अमित शाह गौरी स्थित पर्णकुटी आएंगे। जहां महंत अरुनदास जी महाराज के साथ पूजा अर्चना करेंगे और गौरी, गोरखा, बहुरा के गांव वालों से जन संवाद करेंगे।

इसके बाद फिर सैदपुर के टाउन नेशनल स्कूल में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को पांच बजे एक बार पुनः खानपुर बाजार में पहुचेंगे। खानपुर बाजार में एक कमल ज्योति को प्रज्ज्वलित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश मे कमल ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगें। कमल ज्योति कार्यक्रम के तहतभाजपा के बूथ प्रमुख लोगों के घर जाकर दीप जलाएंगे और प्रत्येक बूथ पर समूह में बैठकर कर लोगों को सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराएंगे।

 

Exit mobile version