Site icon Overlook

गर्भपात करते रंगेहाथ पकड़ी गई महिला, आरोपी महिला के खिलाफ कार्यवाही

घरौंडा (करनाल)। वार्ड-10 में अनाधिकृत तरीके से गर्भपात कराने में एक महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर पर वीरवार शाम को छापा मारा था। टीम ने मौके से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाले सर्जिकल उपकरण और दवाइयां भी बरामद की हैं। बताते हैं कि जिस महिला का गर्भपात किया गया, वह तीन माह की गर्भवती थी। हालत बिगड़ने पर उसे घरौंडा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई में जुटा था।

मकान में गर्भपात किए जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तो सीएमओ डॉ.योगेश शर्मा ने डिप्टी सीएमओ डॉ. सीनू चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम वीरवार की सुबह से ही निगरानी कर रही थी। दोपहर के समय एक गर्भवती मकान में दाखिल हुई और फिर दरवाजा बंद कर दिया गया। इसके थोड़ी देर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ वहां छापा मारा। बताते हैं कि जब टीम मकान में दाखिल हुई, तब तक गर्भवती का गर्भपात किया जा चुका था। गर्भवती को तुरंत एंबुलेंस से घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया।

टीम प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉ. सीनू चौधरी ने बताया कि गर्भपात करने वाली आरोपी महिला का नाम रामकली है। वह अपने घर में गर्भपात का काम कर रही थी। इस संबंध में शिकायत के बाद छापा मारा गया। उसे रंगेहाथों पकड़ा गया। मौके से सर्जिकल उपकरण और दवाइयां आदि भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिस महिला का गर्भपात किया गया है, वह पानीपत की रहने वाली है। आरोपी महिला रामकली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version