Site icon Overlook

खट्टर ने की पंजाब में राष्ट्रपति शासन तहत चुनाव कराने की मांग: पीएम की सुरक्षा में चूक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन के तहत वहां चुनाव कराए जाने की मांग की। उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री की “सुरक्षा में चूक” को सबूत के तौर पर पेश करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में असमर्थ है।खट्टर ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ के साथ फिरोजपुर घटना को लेकर यहां राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक ज्ञापन सौंपा। खट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि हमने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह पंजाब सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति से अपील की है कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, जिसके तहत राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होने चाहिए। खट्टर ने कहा कि आगामी चुनावों में विभिन्न दलों के नेता चुनाव प्रचार करेंगे और प्रधानमंत्री भी फिर राज्य में आएंगे और यह लगता है कि पंजाब में मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में सफल नहीं होगी।

Exit mobile version