Site icon Overlook

क्राइम :सोने का कड़ा चोरी करने वाली महिला को पकड़ा गया

सोने का कड़ा चोरी करने के मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने करीब सवा 11 साल पहले बस अड्डे से सोने का कड़ा चोरी किया था। उस समय वह महिला जमानत के बाद गायब हो गयी थी। और अब उसको बिजलपुर से गिरफ्तार किया गया है. महिला पर पूरी तरह से कार्यवाही की जयेगी और सजा प्रद्दान की जयेगी महिला पर आरोप है की उसने बस मे चढ़ते समय दूसरी महिला के हाथ से कंगन चोरी किया था। और भाग गयी।

Exit mobile version