Site icon Overlook

कोविड-19 : भारत में सुधर रही है स्थिति पर जनवरी में फिर से संक्रमण बढ़ने की चेतावनी,

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं , भारत में संक्रमण की स्थिति की बात करें तो यहां पिछले दो हफ्तों से दैनिक संक्रमण के मामले औसतन 500-600 रिकॉर्ड किए जा रहे थे, हालांकि पिछले दो दिनों में इसमें थोड़ा सुधार आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोविड के 272 नए मामले दर्ज किए गए और करीब 15 दिनों में पहली बार ऐसा जब कोई मौत रिपोर्ट नहीं की गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,990 हो गई है। इससे पहले रविवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिन देश में 375 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई थी, दो लोगों के मौत के मामले भी सामने आए थे। 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में 841 नए मामले सामने आए थे, इसके बाद संक्रमण में ज्यादा उछाल नहीं देखा जा रहा है। कुल सक्रिय मामलों में से अधिकांश (लगभग 92 प्रतिशत) सेल्फ आइसोलेशन और सामान्य उपचार से ठीक हो रहे हैं।

Exit mobile version