Site icon Overlook

कैमरे से बचते, चेहरा छुपाते कुछ इस अंदाज़ में दिखे आदित्य चोपड़ा, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

 मुंबई-। मंगलवार को बॉलीवुड के रेपुटेड फ़िल्म निर्माता और यशराज फ़िल्म्स Yashraj Films के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा Aditya Chopra की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में यश चोपड़ा एक बार फिर अपना चेहरा छुपाते दिखे। जैसा कि आप जानते हैं चर्चित अभिनेत्री रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं।

जैसा कि आप जानते हैं आदित्य चोपड़ा की यह तस्वीरें इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि अमूमन वो पब्लिक प्लेस पर बहुत कम ही नज़र आते हैं। आदित्य आम तौर पर हर फ़िल्मी पार्टी या इस तरह के किसी इवेंट से भी गायब ही रहते हैं। बहरहाल, आप देख सकते हैं आदित्य ने किस तरह से अपने हाथ से अपना चेहरा ढका हुआ है और कैमरे की नज़र से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा शुरुआत से ही मीडिया के कैमरों से दूर रहे हैं। यह दूरी उन्होंने लंबे समय से बना कर रखी है। पैपराजी भी उन्हें पसंद नहीं है और अभी तक ऐसे बहुत कम बार उन्हें कैमरे में कैद किया जा सका है। आदित्य अपने काम के बाद अपना ज़्यादातर समय घर पर ही रहना पसंद करते हैं। रानी मुखर्जी कई बार उनकी इस आदत के लिए उनकी तारीफ कर चुकी हैं। बहरहाल, इस तस्वीर में आप देख सकते हैं वो किसी गहरी सोच में खोये हुए लग रहे हैं!

आदित्य चोपड़ा आखिर अपना चेहरा कैमरे से बचा कर क्यों रखते हैं? इस सवाल को लेकर अलग-अलग तरह की बातें होती रहती हैं लेकिन, सच तो यही है कि आज मीडिया के शोर के बीच पूरे ताम-झाम के बजाय आदित्य चोपड़ा चुपचाप अपना काम करने के लिए जाने जाते हैं।

Exit mobile version