Site icon Overlook

कांग्रेस ही बना सकती है मेरठ को स्मार्ट सिटी – हरेंद्र अग्रवाल

कांग्रेस प्रत्याषी अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क बहुत तेजी से कर रहे है और लोगो से मेरठ के विकास का बड़े ही विश्वास के साथ आश्वाशन भी देते नजर आ रहे है।
रविवार को श्री हरेंद्र ने शहर के रेलवे रोड स्थित प्रेमपुरी में लोगो से जनसंपर्क किया|
जे पी गुप्ता के निवास पर लोगो से मुलाकात कर और लोगो को इस बात से अवगत कराया की कांग्रेस पार्टी की मेरठ को स्मार्ट सिटी बना सकती है, सिखेड़ा गांव में भोपाल सिंह चौहान के निवास पर सभा में कहा की कांग्रेस पार्टी के सरकार बनते ही किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया जायेगा इसका ज्वलंत उदाहरण पिछले विधान सभा चुनावो के परिणाम अनुसार आप स्वयं देख सकते है|
इसके चलते ही उन्होंने ये भी कहा की लोगो को राहुल गाँधी पर विश्वास है, भाजपा ने जितने वादे किये थे वो मुंगेरी लाल के हसीं सपनो की तरह साबित हुए|
हर गली हर गांव में बेरोजगार नौजवान घूम रहे है|
देश के माताए बहने सुरक्षित नहीं है, भ्रस्टाचार बढ़ता जा रहा है|
बेगमपुर व्यापर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए व्यापारी वर्ग को उचित सम्मान दिलाने की बात कही|
शुभम विवाह घर में आयोजित जनसभा में कहा की जात पात की राजनीति करने वालो को मेरठ की जनता 11 अप्रैल को जवाब देगी |

Exit mobile version