Site icon Overlook

कहीं डीजे बजाकर स्वागत तो कहीं निकाला जुलूस, भाजपा-सपा नेताओं समेत कई सौ पर केस दर्ज

भाजपा व सपा प्रत्याशी नामांकन के दौरान आचार संहिता का खूब उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस भी तमाशबीन बनी है। सोशल मीडिया पर वीडियो या फिर लखनऊ तक मामला गूंजने पर ही कार्रवाई हुई है।भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल सदर बिलवेश्वर नाथ मंदिर से पैदल यात्रा निकालते हुए कमिश्नरी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया। जगह-जगह डीजे बजाकर स्वागत किया जा रहा था। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और गुब्बारे व झंडे हटवाए। टीपीनगर थाने व सिविल लाइन थाने में भाजपा के शहर सीट से प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा व मेडिकल थाने में मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ।

Exit mobile version