Site icon Overlook

करोड़ों की चोरी का मामला : तीन बार रद्द हो चुकी है जमानत, आईपीएस अधिकारी धीरज सेतिया भगोड़ा घोषित!

गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यासधीश (एडीजे) अमित सहरावत ने शुक्रवार को भगोड़ा घोषित कर दिया। अदालत ने आरोपी की संपत्ति का पता लगाकर उसको अटैच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले में आरोपी गैंगस्टर विकास लगरपुरिया और चेतन मान उर्फ बॉक्सर को भी भगोड़ा घोषित किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई दो मार्च को होगी।

दिसंबर 2021 को आईपीएस धीरज सेतिया को आरोपी बनाया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं को जोड़ा गया। एसटीएफ इस मामले में अब तक छह करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है, जबकि करीब 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था। इस मामले में उनकी लगातार मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। जमानत याचिका रद्द करने के बाद कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस पर कड़ी टिप्प्णी भी की थी।

अगस्त 2021 में गैंगस्टर के गुर्गों ने सेक्टर-84 स्थित फ्लैट से 30 करोड़ रुपये चुरा लिए और छह बैगों में भर कर रुपये ले गए थे। उन रुपयों को ठिकाने लगाने में दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई विकास गुलिया ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में गुलिया की भी गिरफ्तारी हुई थी।

अदालत ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को भी भगोड़ा घोषित किया है। वह फिलहाल देश से बाहर है। यूरोप के किसी देश में बैठकर अपना गैंग चला रहा है। लगरपुरिया अपने गुर्गों से लूट, डकैती और उगाही कराता है।

Exit mobile version