Site icon Overlook

करनाल : सिर के बालों से लग रहा व्यक्ति का शव –

करनाल में मेरठ रोड पर मरगैन के पास सड़क पर कुचला हुआ शव बरामद हुआ है। शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका है। हालात यह थे कि शव को एक पोटली में बांधकर मोर्चरी हाउस भिजवाना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शायद कोई वाहन रात को इस व्यक्ति को कुचल कर चला गया। जिसके बाद वाहनों के नीचे आने से शरीर क्षत विक्षत हो गया है। दर्दनाक हादसे में शव इस कदर कुचल चुका है कि पहचान भी हो पानी मुश्किल है कि यह शव आदमी का है या औरत का। सिर के छोटे बालों से अनुमान लगाया गया है कि शव किसी व्यक्ति का है। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन शव बुरी तरह से कुचला हुआ है। इस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है। शव को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया गया है। यदि 72 घंटे में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो शव का दाह संस्कार करवा दिया जाएगा

Exit mobile version