Site icon Overlook

करनाल :शताब्दी ट्रैन के आगे लेट कर महिला ने दी जान

मामला दिल्ली के रेलवे का है जंहा एक करीब 50 साल ट्रैन के आगे लेट कर अपनी जान देदी। बताया गया है की महिला पास ही झाड़िओ में छिपी थी और जैसे ही ट्रैन आई वह उसके आगे लेट गयी और महिला की मौत हो गयी। जांच अधिकारी एसआई अमर सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना में शताब्दी ट्रेन के चालक ने फोन कर सूचना दी कि हसनपुर फाटक पर डाउन लाइन पर शताब्दी के आगे अचानक एक महिला आई और ट्रैक पर लेट गई। जिसके ऊपर से शताब्दी ट्रेन गुजर गई।जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लिया व शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद शव मेडिकल कॉलेज के शव गृह में भिजवाया गया।

Exit mobile version