Site icon Overlook

करतापुर कॉरिडोर खुल जाने का मतलब ये नहीं कि पाक से बातचीत शुरू हो जाएगीः सुषमा स्वराज

नई दिल्ली पाकिस्तान से बातचीत को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर खुल जाने का मतलब ये नहीं है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी। यहां पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुषमा ने कहा, ‘पाकिस्तान से बातचीत और करतारपुर कॉरिडोर दो अलग-अलग मामले हैं। पिछले कई सालों से भारत सरकार ये मांग कर रही थी लेकिन अब जाकर पाकिस्तान ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी क्योंकि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।’

बता दें कि डेरा बाबा नानक में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखने के बाद अब पाकिस्तान अपने हिस्से की नींव आज रखेगा। पाकिस्तान के नारोवाल में नींवपत्थर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान रखेंगे। पाकिस्तान के निमंत्रण पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल कल ही पाकिस्तान पहुंच गए थे, जबकि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी आज ही पहुंचे हैं।

 

Exit mobile version