Site icon Overlook

एलन मस्क ने ट्वीट किया की :ट्विटर सौदे पर फिलहाल लगी रोक,

एलन मस्क ने अभी बीते दिनों 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीदा था।शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह सौदा फिलहाल रोक दिया गया है। मस्क ने कहा कि यह गणना बताती है कि प्लेटफॉर्म पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम है।कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने कहा था कि पहली तिमाही के दौरान इसके मोनेटाइजेबल दैनिक सक्रिय यूजर्स में फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम रही। सोशल मीडिया कंपनी के पहली तिमाही में 22.90 करोड़ यूजर्स ऐसे थे जिनको विज्ञापन मिले थे। एलन मस्क ने ट्विटर का सौदा करने के बाद एक ट्वीट में कहा था कि हमारी प्राथमिकता इस प्लेटफॉर्म से ‘स्पैम बॉट्स’ को पूरी तरह खत्म करने पर रहेगी।

Exit mobile version