Site icon Overlook

एच डी एफ सी ने अपनी बीमा योजना पर अब तक सबसे ज्यादा बोनस घोसित किया

बीमा कंपनी एच डी एफ सी लाइफ ने बीमा योजनाओं पर अब तक का सबसे ज्यादा बोनस घोषित किया है। कंपनी ने 2465 करोड़ रुपये के बोनस का एलान किया है।2465 करोड़ रुपये में से 1803 करोड़ रुपये इसी वित्तीय वर्ष में बीमाधारकों को दिए जाएंगे।यह 1803 करोड़ रूपए इसी वित्तीय वर्ष में बीमाधारकों को दिए जाएंगे। ये 1803 करोड़ रुपये परिपक्व होने वाली पॉलिसियों पर या नकद बोनस के रूप में दिए जाएंगे। यह निति अप्रैल महीने मे बनाई गयी थी जिसे अब मंजूरी दी गयी है।

 

Exit mobile version