Site icon Overlook

ई-रिक्शा युवक के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

तीन दिन पहले थाना सेक्टर 32-33 क्षेत्र से चालक से ई-रिक्शा व नकदी छीनने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजीव कॉलोनी निवासी ई-रिक्शा चालक निरंजन ने बताया कि वह 9 सितंबर की शाम ई-रिक्शा पर एक बच्चा सहित चार सवारियां लेकर सब्जी मंडी करनाल से फूसगढ़ के लिए चला था। जब फूंसगढ़ के निकट पहुंचा तो महिला व बच्चा तो उतर गए लेकिन दो युवक बैठे रहे। दोनों ने बाला जी मंदिर के पास चलने को कहा। वहां पहुंचकर उतरने को कहा तो दोनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और उसका ई-रिक्शा व मोबाइल छीनकर भाग निकले।

ई-रिक्शा के काउंटर में करीब 8000 रुपये भी थे। निरंजन ने घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर 32-33 में दर्ज कराई थी। 10 सितंबर को कादयान थाना गोत खुर्द जिला गुरदासपुर (पंजाब) व हाल गली नंबर-7 विकास नगर करनाल से प्रतीक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उससे छीना गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने भाई चांद शर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि उसके पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए दोनों भाइयों ने मिलकर यह योजना बनाई। वह ई-रिक्शा व मोबाइल बेचने की फिराक में था। पहले ही एक आरोपी को पकड़ लिया गया। दूसरे की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version