Site icon Overlook

इंदिरा नूई अमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुईं

पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई (Indira Nooyi) अमेजन (Amazon) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गई हैं। इंडिरा नूई ने बीते साल अक्टूबर में पेप्सिको से इस्तीफा दिया था। नूई आमेजन की ऑडिट कमेटी की सदस्य होंगी।

ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने इसकी घोषणा की है। इंदिरा नूई आमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं। इससे पहले फरवरी की शुरुआत में स्टारबक्स की एक्जेक्यूटिव रोसलिंड ब्रेवर भी बोर्ड में शामिल हुई थीं।

अमेजन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस महीने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दो नए सदस्यों के चयन से बेहद उत्साहित हैं और रोज ब्रेवर और इंदिरा नूई का स्वागत करते हैं।

इंदिरा नूई अक्टूबर 2006 से अक्टूबर 2018 तक पेप्सिको की सीईओ रहीं हैं। उन्होंने पेप्सिको में मई 2007 से फरवरी 2019 तक निदेशक मंडल के अध्यक्ष के पद पर भी काम किया। उन्हें 2001 में पेप्सिको के निदेशक मंडल में शामिल किया गया था और मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाया गया। नूई पेप्सिको से 1994 में जुड़ी थीं।

Exit mobile version