Site icon Overlook

आसान पेपर से खिले टीजीटी अभ्यर्थियों के चेहरे

शनिवार को भी टीजीटी की परीक्षा हुई। पहली पाली में 14 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। आसान पेपर के चलते परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। अब दूसरी पाली में 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

पहली पाली में 7022 और दूसरी में 8158 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बरेली में एसवी, एफआर इस्लामिया ब्लॉक ए, एफआर इस्लामिया ब्लॉक बी, इस्लामिया गर्ल्स, आरएन टैगोर, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, बरेली इंटर कालेज, मौलाना आजाद इंटर कालेज, पीसी आजाद, केडीईएम, गुलाब राय, रंजीत सिंह, तिलक इंटर कालेज, सीबी गंज इंटर कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक सीबीगंज को केंद्र बनाया गया है।

Exit mobile version