Site icon Overlook

आज यू पी के आजमगढ़ का व्योरा करेंगे सी एम योगी

योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ यह पहला दौरा है। उनके आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। वाराणसी जोन के 8 जिलों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। एडीजी जोन रामकुमार ने स्वयं सीएम के सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है। भाजपा को जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार जनपद आ रहे हैं। इस दौरान आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले जनपदवासियों को 143 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Exit mobile version