Site icon Overlook

अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देख उड़ गए , 55 वर्षीय व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा डॉक्टर के पास

मुजफ्फरपुर जिले में चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन के दौरान 55 साल के एक व्यक्ति के पेट से कांच का गिलास निकाला है। तीव्र कब्ज और पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति रविवार को शहर के माड़ीपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा था, यहां डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया और पेट से कांच का गिलास निकाला। मरीज के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे रिपोर्ट से पता चला था कि उसकी आंतों में कुछ गंभीर गड़बड़ी है। मीडिया के साथ ऑपरेशन और उससे पहले लिए गए एक्सरे का एक वीडियो फुटेज साझा करते हुए हसन ने कहा, ‘कांच का गिलास उक्त मरीज के शरीर के भीतर कैसे पहुंचा, यह अभी तक एक रहस्य बना हुआ है।’ जब हमने पूछा तो मरीज ने कहा कि उसने चाय पीते समय गिलास निगल लिया है। हालांकि, यह कोई ठोस व्याख्या नहीं है। इंसान की भोजन नली ऐसी किसी वस्तु के प्रवेश करने के लिए बहुत संकरी है।’ शुरू में एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये कांच के गिलास को मलाशय से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली, लिहाजा हमें ऑपरेशन करना पड़ा और मरीज की आंत की दीवार चीरकर गिलास निकालना पड़ा। ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया था, लेकिन न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार थे।

Exit mobile version