Site icon Overlook

अनिल विज: प्रारूप नीति जल्द होगी लागू , हरियाणा में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का कैडर तैयार

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर तैयार किया जा रहा है और इसकी प्रारूप नीति तैयार है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी। जहां तक महम के सरकारी सिविल अस्पताल की समस्या का सवाल है तो वहां पर्याप्त स्टाफ, चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध हैं और भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि जिला रोहतक जिले में 100 बेड वाला एक जिला सिविल अस्पताल, 50 बेड के 2 उपमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं। उप-मंडलीय अस्पताल, महम, जिला रोहतक में 50 बेड वाला अस्पताल है। विभिन्न कर्मचारियों के कुल स्वीकृत 70 पदों में से 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं। लेबर रूम, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर आदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है और इसके लिए 96,08,000 रुपये का बजट दिनांक 4 मार्च, 2021 को पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) को स्थानांतरित किया जा चुका है।

विभागीय चयन समिति के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों के 980 पदों को नियमित आधार पर भरा जा रहा है और उक्त पद का विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है। विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है जो भर्ती की सक्रिय प्रक्रिया के तहत है।

Exit mobile version