Site icon Overlook

अक्षरधाम मंदिर के पास एक और कार में लगी आग, 4 दिन में दूसरी घटना

 दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर- के पास बुधवार को एक कार में आग लग गई। कार के अंदर सीएनजी लीक होने को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह सीएनजी लीक होना बताई जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि हमें सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हादसे के बारे में फोन आया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं जिन्होंने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इससे कुछ दिन पहले भी अक्षरधाम फ्लाईओवर पर हुए ऐसे ही एक हादसे में एक महिला और उसकी दो नाबालिग बच्चियों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई थी।

Exit mobile version