Site icon Overlook

हॉलीडे पैकेज के नाम पर ठगी

खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को सस्ते में हॉलीडे पैकेज देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में 55 वारदात को अंजाम दे चुके हैं।आरोपी एप के जरिये कस्टमर केयर नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर फर्जी कॉल करते थे। लोगों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर हॉलीडे पैकेज का झांसा देकर धोखाधड़ी कर उनकी रकम अपने खातों में डाल लेते थे। आरोपियों ने जवाहर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार को झांसा देकर 98,976 रुपये की ठगी की थी। 

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी जस्ट डायल से डाटा खरीदकर क्रेडिट कार्ड धारकों को एक एप के जरिये कस्टमर केयर के नंबर से बैंक प्रतिनिधि बनकर झांसा देते थे। कार्डधारक बैंक की कॉल समझ कर कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट आदि साझा कर देते थे।

अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं आरोपी

साइबर टीम ने आरोपियों को उत्तमनगर दिल्ली, कायमगंज फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इनमें से उत्तम सिंह सुल्तान गंज भागलपुर बिहार, तुषार कोट पुतली राजस्थान, मोहम्मद मुबीन अली गंज उत्तर प्रदेश और माज अहमद कायमगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों के 4 फर्जी बैंक खातों में पिछले 6 माह में करीब 65 लाख रुपये का लेन देन किया गया है। आरोपियों ने दिल्ली, एनसीआर में 17, उत्तर प्रदेश में 15, तेलंगाना में 9 , महाराष्ट्र में 3, पश्चिम बंगाल में 2, गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1-1 और हरियाणा में 5 वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version