Site icon Overlook

हरियाणा : 5 लोग किए गए नामजद, भाजपा समर्थकों से हाथापाई को लेकर 20 किसानों पर मामला दर्ज

गुरुद्वारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने के आरोप में पांच नामजद समेत कम से कम 20 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा के ऐलनाबाद मंडलाध्यक्ष जसवीर सिंह चहल की शिकायत पर प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

चहल ने शिकायत में कहा है कि वह रविवार को भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा, ऐलनाबाद मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेकने के लिए गए थे। वहां नरेंद्र, राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह समेत 15-20 लोागों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। इससे उनकी समाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, गोबिंद कांडा के साथ वह दो तीन अन्य जगहों पर भी गए और वहां भी इन्होंने पीछा कर गाली-गलौज और गंदे नारे लगाए जिससे इन प्रदर्शनकारियों ने पार्टी और अन्य कार्यकर्ताओं की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाते हुए चुनाव प्रचार में बाधा डाली है। 

गोबिंद कांडा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बवाल

भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के सिरसा रोड के अम्बेडकर चौक पर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय रविवार को किसानों ने जमकर बवाल किया।

किसानों के आंदोलन के दृष्टिगत भारी पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। जवानों ने कड़ी मशकत से किसानों को भाजपा के कार्यालय में घुसने से रोका।

भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजार में वोट की अपील करने निकले तो इस दौरान वह गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो किसानों ने फिर उनका विरोध किया। इस दौरान ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल के साथ धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। जैसे तैसे उम्मीदवार के साथ तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हें वहां से बचाव कर ले गए।

विधायक गोपाल कांडा ने आरोप लगाया कि इस उप चुनाव में विरोध करने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कार्यकर्ता हैं जो किसानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र में सेम की समस्या थी, राज्य सरकार ने 98 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की और इस पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव तीन साल बनाम 30 साल होगा। उन्होंने कहा कि विरोधी दल राजनीति करना जानते हैं काम करने की उनकी सोच ही नहीं है, जनता उन्हें इस बार सबक जरूर सिखाएगी।

Exit mobile version