Site icon Overlook

हरियाणा मे बिजली की कीमते बढ़ी

हरियाणा के अंदर अब अप्रैल से एक बड़ा बदलाव आया है. बिजली की कीमते भी बढ़ गयी है ,हरयाणा मे 50 लाख उपभोक्ता को 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे और 0  से 150 यूनिट पर बिजली 25 पैसे महंगी हो गयी है. अब ये 2. 50 रुपये की वजह 2. 75 हो गया है. इसकी सभी नई दर 1 अप्रैल से लागू कर दी गयी है.

Exit mobile version