Site icon Overlook

हरियाणा में बारिश का कहर, गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पानी में डूबा

नई दिल्‍ली/गुरुग्राम. दिल्‍ली के साथ आसपास के इलाकों में बारिश से जलजमाव की खबरें आ रही हैं. इस बीच हरियाणा में भी भारी बारिश देखने को मिली है. बारिश के चलते गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) पर जलजमाव होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में आज यानी शनिवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से बाद ठंड का बढ़ेगी, तो कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप दिखाई देगा. हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ व अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवा और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बनने से प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में 9 जनवरी (सोमवार) तक बारिश होगी. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.

Exit mobile version