Site icon Overlook

हरियाणा के सीएम खट्टर ने दी मंजूरी: अब आशा वर्करों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ!

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आशा वर्करों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कवर करने को अपनी सैद्धांतिक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर ने गत 27 जुलाई को आयुष्मान भारत बीमा योजना और अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में आयोजित बैठक में घोषणा की थी कि विमुक्त घुमंतू जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। इसके साथ ही नम्बरदारों, चौकीदारों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मनरेगा कार्यकर्ता, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक और ऑटो ड्राइवर आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे।

विज ने बताया कि आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए 248.11 लाख रुपये की राशि हेतु प्रस्ताव भेजा है। यदि केंद्र सरकार इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए यह राशि मंजूर नहीं करती है तो उस स्थिति में वर्ष 2022-23 और उसके बाद इस राशि को राज्य के योजनागत बजट से उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version