Site icon Overlook

हरियाणा के यमुनानगर में बजरी से भरे डम्पर ने दो युवकों को कुचल दिया –

यमुनानगर के ब्लॉक साढौरा में बजरी से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचल दिया। डंपर युवकों की बाइक को टक्कर मार काफी दूर तक ले गया। सचिन को तो डंपर 150 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। सचिन के शव को जैक लगाकर निकाला गया। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। गांव के लोगो ने गुस्से में आकर डम्पर में आग लगा दी , पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने। सरावा का रहने वाला सचिन रंग रोगन का काम करता है जबकि कमलजीत की सरावा में नाई की दुकान है।

Exit mobile version