
रोडवेज को डीजल खरीद में रोजाना 4.69 लाख रुपये की चपत लग रही है। केंद्र सरकार के नया नियम लागू कर देने से यह नुकसान हो रहा हे।दीपक जैन ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने लाभ कमाने वाली सरकारी, अर्द्धसरकारी संस्थाओं के लिए डीजल के अधिक दाम तय किए हैं। इस कारण 16 फरवरी से रोडवेज को बाजार के मुकाबले प्रति लीटर 5.87 रुपये महंगा तेल खरीदना पड़ा है। रोडवेज बसों में हर महीने बीस लाख साठ हजार लीटर डीजल की खपत होती है।
दरअसल, तेल कंपनियां प्रति लीटर डीजल के लिए डीलर को ढाई से तीन रुपये कमीशन देती हैं। अपने पंप होने के कारण रोडवेज को यह कमीशन नहीं देना पड़ता था।रोडवेज में रोजाना डीजल खपत 80 हजार लीटर की है। 5.87 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोडवेज को रोजाना 4.69 लाख रुपये का चूना लग रहा है।
तेल कंपनियों के नए नियम से रोडवेज को नुकसान हो रहा है। सामान्य पेट्रोल पंपों से डीजल खरीदने की कार्रवाई जल्द शुरू कर दी जाएगी।