Site icon Overlook

सिसाय के चंदगीराम अखाड़ा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हरियाणा के सबसे बड़े गांव सीसाय के स्व. चंदगीराम अखाड़ा की बिल्डिंग में सोमवार रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग के कारण अखाड़े में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों को सुबह इस घटना के बारे में पता चला तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था और आग बुझ चुकी थी। अखाड़े में लाखों रुपये के कीमती मैट व खिलाड़ियों का सामान, साउंड सिस्टम भी जल गया।अखाड़े के कोच पहलवान सुभाष ने तीन लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का शक जताया है। सुभाष के अनुसार रंजिशन उनके अखाड़े में आग लगाकर सामान को जलाया गया है। 20 जनवरी को जब प्रशासन ने अखाड़े को सील किया था तो उस समय भी उनको सामान नहीं निकालने दिया गया था। सोमवार रात को आग वाली घटना हुई है। भारत को कुश्ती में पहचान दिलाने वाले मास्टर चंदगीराम ने सिसाय में करीब 32 साल पहले अखाड़े की नींव रखी थी। इस अखाड़े से तैयार पहलवानों ने देश में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। वर्तमान में 20 जनवरी तक अखाड़े में लगभग 125 युवा कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे थे। अखाड़े के कोच सुभाष पहलवान ने बताया कि इस अखाड़े का निर्माण पहलवान चंदगीराम ने करवाया था। वह सीआईएसएफ से रिटायर हैं। पेंशन आने के बाद उन्होंने अपने पैसों व गांव के सहयोग से यहां खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था की थी। एक साल पहले दो-तीन शरारती किस्म के लोग अखाड़े में आने लगे थे। उन लोगों को अखाड़े से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनके द्वारा अखाड़े का अवैध रूप से बनाने की शिकायत की गई थी.

Exit mobile version