Site icon Overlook

सर्दी के सितम के बीच बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत कई शहरों में बारिश के आसार

देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने भी पारा को न्यूनतम स्तर पर ला दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश के आसार हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

उत्तर भारत के इन शहरों में बारिश के आसार
देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, जम्मू समेत कई अन्य शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम के इस बदलाव का कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ है। यह पश्चिमी विक्षोभ जम्मू एवं कश्मीर की तरफ है और इसका असर उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है।

Exit mobile version