Site icon Overlook

वाराणसी :अमित शाह पहुंचे काशी तमिल संगमम का समापन समारोह में –

बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत कई नेता मौजूद हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर में भव्य समारोह को संबोधित करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। दोनों नेताओं के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री करीब ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे, फिर लौट जाएंगे। निकाय चुनाव के बीच गृहमंत्री का बनारस आना कई मायनों में अहम है। उम्मीद जताई जा रही है कि गृहमंत्री की मौजूदगी में महापौर के लिए पार्टी का चेहरा तय हो जाएगा। इसके बाद संगठन की ओर से नाम की घोषणा की जा सकती है।

Exit mobile version