Site icon Overlook

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा सपा का दामन –

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार टीटू बुधवार को सैफई में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इसकी भनक जब बसपा नेताओं को हुई तो उन्होंंने मुकेश कुमार टीटू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जिलाध्यक्ष की कमान ब्रजेश कुमार वरुण को सौंपी है। बसपा ने जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव करीब आते देख राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा द्वारा सपा, बसपा नेताओं को पार्टी में शामिल किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। सपा भी विरोधी खेमे पर नजर रखकर पार्टी के कुनबे को बढ़ाने में जुटी है।

Exit mobile version