Site icon Overlook

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस अब 16 की बजाए 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा –

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर सभी फिल्मों के टिकट एक दिन के लिए 75 रुपये करने का एलान किया था। लेकिन अब फिल्म को मिली सफलता के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए तारीख में बदलाव करने की घोषणा की है। अब यह दिवस 16 सितंबर को नहीं मनाया जाएगा। 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दिवस को मनाने के लिए 4000 से अधिक थिएटर हिस्सा ले रहे हैं। ‘ब्रह्मस्त्र’ ही नहीं उस दिन सिनेमाघरों में सभी फिल्मों को 75 रुपये में देखने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version