Site icon Overlook

रामविलास पासवान की बेटी का बड़ा एेलान-पिता के खिलाफ लड़ूंगी चुनाव

पटना । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बड़ा एेलान करते हुए कहा है कि वो अपने पिता के खिलाफ राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। आशा पासवान ने लालू यादव को चाचा कहा है और तेजस्वी तेजप्रताप को अपना छोटा भाई बताया है।

उन्होंने अपने पिता और भाई पर बड़ा आरोप लगाया है। आशा पासवान ने रामविलास पासवान और चिराग पासवान पर परिवार के सदस्यों की अनदेखी और मनमानी का आरोप लगाया है और कहा है कि मेरे पिता रामविलास पासवान अब दलितों के नहीं सवर्णों के नेता हो गए हैं।

इसके पहले रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने कहा था कि अगर राजद उनकी पत्नी को टिकट देती है, तो वह निश्चित रूप से राजद के टिकट पर राम विलास के खिलाफ चुनाव पर लड़ेगी। राजद में शामिल होने वाले अनिल साधु ने कहा था कि अगर राजद मुझे और मेरी पत्नी को टिकट देती है, तो हम निश्चित रूप से पासवान परिवार के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने सिर्फ मेरा नहीं, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों का अपमान किया है… दलित उनके बंधुआ मज़दूर नहीं हैं…”

 

Exit mobile version