Site icon Overlook

ये दिल का मामला है: सामान्य व्यक्ति में भी दौरा पड़ने की आशंका 33% बढ़ी –

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड में दिल धोखा दे सकता है। सर्दी बढ़ते ही दिल्ली के अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाती है। इस दौरान इलाज में यदि लापरवाही हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इन दौरान कोरोनरी धमनियां सिकुड़ जाती है। ऐसे में सामान्य व्यक्ति में भी दिल का दौरा पड़ने की आशंका 33 फीसदी तक बढ़ जाती है और यदि कोई पहले से दिल का मरीज है तो उनकी समस्या गंभीर हो सकती है। सर्दियों के दौरान हार्मोनल बदलाव के कारण फाइब्रिनोजेन सहित थक्के जमने वाले कारकों के स्तर में बढ़त होती है। थक्के जमने की संख्या बढ़ने से दिल के दौरे की आशंका भी बढ़ जाती है।

Exit mobile version