Site icon Overlook

यू पी :जिला मैनपुरी मे बरात मे बने खाना खाने से बारातियो की हुई तबियत ख़राब

Man suffering from vomit and closing mouth in flat design. Nausea vomiting symptom.

मैनपुरी जिला के किशनी मे एक बरात मे 100 से अधिक लोगो की तबियत ख़राब हो गयी है। सभी को उल्टिया हो रही है। सभी को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।  रात में ही सीएमओ, एसडीएम और सीओ ने बीमार लोगों का हालचाल जाना।किशनी नंदपुर गाओं मे मुन्नालाल जाटव के बेटे श्यामवीर का तिलक था जिसमे सभी रिश्तेदारों और गांव के लोगो ने खाना खाया जिसके कारन सभी की तबियत बिगड़ गयी। और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

Exit mobile version