Site icon Overlook

यूपी: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, शताब्दी सहित आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट, तीन रद्द

फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप माधवगंज फाटक पर मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरी गईं हैं। इससे कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है। एक्सीडेंट रिलीफ टीम रेलमार्ग को दुरुस्त करने में जुटी हुई है।

घटना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के बाद हुई। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी माधवगंज फाटक के पास डिरेल हो गईं। मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। घटना के बाद इस रूट कई ट्रेनों प्रभावित हो गई हैं।

सूचना मिलते ही टूंडला स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। एडीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरी हैं। कानपुर से क्रेन मंगाई गई है। रिलीफ टीम रेलमार्ग को दुरुस्त करने में लगी हुई है।

मालगाड़ी डिरेल होने की वजह से कानपुर-दिल्ली रूट की लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस, कालका मेल सहित आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। आठ ट्रेन वाया मुरादाबाद, तीन ट्रेन वाया आगरा, माड़ई होकर जाएंगी। वहीं तीन पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

Exit mobile version