Site icon Overlook

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, मां-बेटे सहित तीन मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गुरुवार दोपहर को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे सहित तीन की मौत हो गई है।

हादसा मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 129 के पास हुआ है। कार सवार आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। मृतक एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतकों की शिनाख्त फैजाबाद निवासी उर्मिला, मुकेश और आयुषी के रूप में हुई है। मुकेश उर्मिला का बेटा है और आयुषमी भतीजी। ये लोग फैजाबाद से गाजियाबाद के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 129 के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने पर उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह मां-बेटे और भतीजी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम को भिजवाए। हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

Exit mobile version