Site icon Overlook

मुरादाबाद में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्र ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, पुलिस हिरासत में आरोपी

मुरादाबाद। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक छात्र ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर माहौल में सनसनी फैला दी। छात्र को इस हरकत के बाद हिरासत में लिया गया है।

पीतलनगरी मुरादाबाद में एक निजी विश्वविद्यालय आइएफटीएम में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्रद्धांजलि सभा में एक छात्र ने सन्नाटे के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर माहौल गरम कर दिया। बीएचएमसीटी प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद अब्बास पुत्र हैदर अली निवासी शाह फरीद थाना नौगांव सादात जिला अमरोहा ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

छात्र की इस हरकत से वहां पर अन्य छात्र उत्तेजित हो गए। इस दौरान हंगामा हो गया। छात्र-छात्राओं को किसी तरह से नियंत्रण में लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version