Site icon Overlook

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से लोक भवन से शुरू किया काम

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मुखिया बनने के करीब 18 महीने बाद आज योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन से अपना विधिवत काम प्रारंभ किया। नवरात्र की सप्तमी में उन्होंने विधान भवन के ठीक सामने बने लोक भवन के पंचम तक के अपने कार्यालय में बैठक की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भी योगी आदित्यनाथ अभी तक सीएम के पुराने कार्यालय, लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) से ही अपने कार्य करते थे। वह लोक भवन में सिर्फ कैबिनेट की बैठक करने आते थे। एनेक्सी के पंचम तल पर मुख्यमंत्री कार्यालय में आज उनका अंतिम दिन था। लोक भवन में आज कैबिनेट की बैठक के बाद वह पंचम तक पर अपने कार्यालय में पहुंचे। लोक भवन के पंचम तक पर उन्होंने पुलिस दिवस को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ डीजीपी ओपी सिंह व प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी थे। प्रदेश में इस बार 21 अक्टूबर को पुलिस डे का आयोजन किया जाएगा।

पंचम तक पर अपने कार्यालय में बैठने से पहले मुख्यमंत्री ने भवन का निरीक्षण भी किया। अब मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव गृह, गोपन तथा सूचना भी इसी भवन में अपना काम करेंगे।

Exit mobile version